रायपुर। पीडब्लूडी विभाग में सब इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से तकरीबन 24 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने ठगी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम विराट रामकर और अमर पटेल है. विराट फरसागुढा बस्तर और अमर मानिकपुर कोरबा का रहने वाला है.
आरोपियों ने मंत्रालय में अपनी पहुंच बताकर बिलासपुर निवासी आलोक कुमार लहरे, कोरबा के दिनेश पटेल और लोमेश वर्मा को उप अभियंता(सब इंजीनियर) के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर अपने झांसे में ले लिया और उनसे साढ़े 23 लाख रुपए ठग लिए. लेकिन जब परीक्षा की चयन सूची जारी हुई तो किसी का भी नाम सूची में नहीं था. लिहाजा सब ने पैसे वापसी के लिए दबाव बनाया तो आरोपियों ने इकरारनामा कर पैसा लौटाने के लिए कहा.
उसके बावजूद भी आऱोपियों ने जब पैसा वापस नहीं किया तो पीड़ितों ने एसपी के सामने गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार अमर पटेल का कार्य ग्राहक ढूंढने और उन्हें विराट से मिलाने का था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ठगी की रकम से एक होंडा सिटी कार भी खरीदी थी. वहीं अपनी पहचान छिपाकर बस्तर के जंगलों में गरेंगा थाना भानपुरी में रह रहा था.