नई दिल्ली। हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही हवाई सफर सस्ता होने जा रहा है. मोदी सरकार ने विमान ईंधन की कीमत में 14. 7 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद विमान ईंधन पेट्रोल और डीजल से भी सस्ता हो गया है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक विमान ईंधन का दाम 9990 किलो लीटर गिरकर 58,060.97 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 58.06 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि दिल्ली में पेट्रोल 68.65 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 62.66 रुपये प्रति लीटर है. दो महीने के भीतर यह दूसरा मौका है जब विमान ईंधन की दर में कटौति किया गया है. इसके पहले दिसंबर में एटीएफ के दाम में 8327.83 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 10.9 प्रतिशत की कमी की गई थी. विमान ईंधन की दरों में कटौती से घाटे में चल रहे विमान कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. विमान ईंधन के दाम में कटौती के बाद उम्मीद की जा रही है कि विमान कंपनियां पैसेंजर किराया घटा सकती है. जिससे हवाई सफर पहले की अपेक्षा और भी सस्ता हो जाएगा. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एटीएफ की कीमतों में गिरावट के बाद सरकार ने यह दाम घटाया है.