रायपुर। जिले में डेंगू से 14 मौतें हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग पॉजीटिव पाए गए हैं लेकिन अधिकारी-कर्मचारी मोबाइल तिहार मनाने में व्यस्त हैं. मोबाइल बांट रहे हैं, सावन उत्सव की तैयारियों में कर रहे हैं. यहां के हालात अब अधिकारियों के नियंत्रण से बाहर हो गए हैं, अब मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को दुर्ग-भिलाई में सीधा हस्तक्षेप करना चाहिए. यह कहना है दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा का.

अरूण वोरा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि भिलाई में डेंगू से 14 मौत हो गई है सैकड़ों लोग बीमार हैं. डेंगू भिलाई से दुर्ग आ गया है यहां 4 मरीजों की पहचान हुई है. लेकिन दुर्ग की महापौर चंद्रिका चंद्राकर और अधिकारी सावन उत्सव की तैयारियों में व्यस्त हैं. मोबाइल वितरण कर रहे हैं. ऐसे में मोबाइल बांटना ठीक नहीं है. जब लोग जिंदा रहेंगे तभी तो मोबाइल बांटेंगे. यहां साफ सफाई के महा अभियान की जरुरत है.

आम तौर पर शांत रहने वाले अरुण वोरा ने इस मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है उन्होंने कहा कि सरकार 25 अरब खर्च कर मोबाइल बांट रही है लेकिन लोगों की जान की आपको परवाह नहीं है. यहां दोनों शहर की स्थितियां अधिकारियों के नियंत्रण के बाहर हो गई है. अब खुद मुख्यमंत्री को यहां सीधा हस्तक्षेप करना चाहिए.

आपको बता दें कि दुर्ग नगर निगम हर साल की तरह इस साल भी बड़े पैमाने पर सावन उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है. इसमें केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के शामिल होने की बात कही जा रही है. इतने बड़े आयोजन को लेकर नगर निगम के अधिकारियों सहित कर्मचारियों का एक बड़ा अमला इसी की तैयारियों में व्यस्त हैं.

गौरतलब है कि भिलाई में अभी भी डेंगू के हालात चिंताजनक हैं. रविवार शाम को आई रिपोर्ट में 282 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं वहीं 500 से ज्यादा लोगों की पहचान संभावित मरीजों के रुप  में हुई है. हालांकि इनकी खून जांच की रिपोर्ट आना बाकी है.