रायगढ़। अवैध उत्खनन की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे सहायक कलेक्टर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाला खनन माफिया के ऊपर पुलिस ने इनाम घोषित किया है. पुलिस ने खनन माफिया अमृत पटेल की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र के टीमरलगा में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और उप संचालक खनिज एसएस नाग पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी. आरोपी ने अपनी जेसीबी की गाड़ी से अधिकारियों को कुचलने का प्रयास किया था.
मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी खनन माफिया अमृत पटेल फरार है. एसपी राजेश अग्रवाल ने आरोपी की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. एसपी ने कहा है कि जो भी कोई आरोपी की सूचना देगा, पुलिस उसका नाम गोपनीय रखेगी.