रायपुर। छत्तीसगढ़ के होने वाले सीएम की तस्वीर अभी भी धुंधली है, कौन बनेगा सीएम यही सवाल चारों ओर है. ताम्रध्वज साहू के सीएम बनने की अटकलें जब मीडिया में आई तो कहीं खुशी कहीं गम का माहौल हो गया. ताम्रध्वज के समर्थक जहां एक दूसरे को मिठाई खिला रहे थे वहीं दूसरी ओर दिल्ली में फिर से चारों दावेदारों की राहुल गांधी के साथ बैठक शुरु हो गई. बैठक के बीच से ही ताम्रध्वज साहू के निकल आने और बाकी लोगों के साथ बैठक जारी रहने की खबर के बीच टीएस सिंहदेव के बंगले में ऐसा कुछ हुआ कि जो चर्चा का विषय बन गया है. सिंहदेव के समर्थक नीचे बैठकर “रघुपति राघव राजा राम, सबको सन्मति दे भगवान” गाने लगे. आखिर समर्थक किसे सन्मति और सद्बुद्धि देने की प्रार्थना कर रहे थे? क्या वे राहुल गांधी को सन्मति देने की भगवान से प्रार्थना कर रहे थे? अगर ऐसा है तो क्यों?

दरअसल सिंहदेव के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं और दो दिन से दिल्ली में उठा पठक चल रही है. लिहाजा धड़कते दिलों के बीच समर्थक जमीन पर ही बैठ गए और शुरु कर दी प्रार्थना.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=m-H4Kj8Qjl4[/embedyt]