रायपुर- अजीत जोगी की जाति मामले को लेकर याचिका लगाने वाले संतराम नेताम के आरोपों पर मुख्यमंत्री के निज सहायक ओ पी गुप्ता का बयान सामने आया. ओपी गुप्ता ने उन पर लगे तमाम आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि

संतराम नेताम के आरोप बेबुनियाद है. याचिका वापस लेने उन पर कोई दबाव नहीं बनाया गया. एक लाख रुपये देने की कोई पेशकश नहीं की. ओ पी गुप्ता ने लल्लूराम डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में कहा कि – आरोप किस आधार पर लगाया मेरी समझ के परे है. संतराम नेताम मेरे पुराने मित्र रहे हैं. मेरी उनसे बातचीत होती रही है.

गुप्ता ने बताया कि संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री से मिलने का वक़्त मांगा था, मिलने भी आये थे. लेकिन जनदर्शन की वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ा था. इसलिए नाराज हो गए थे. अपनी नाराजगी मुझसे जाहिर भी की थी. लेकिन मेरा नाम लेकर लगाया गया उनका आरोप निराधार है, तथ्यहीन है.