रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. मंत्रिमंडल विस्तार में आज 9 मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराई गई. जबकि दो मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने सीएम भूपेश बघेल के साथ ही शपथ ग्रहण किया था. इसके साथ ही मंत्रिमंडल में सीएम भूपेश को छोड़कर 11 मंत्री हो गए हैं वहीं 1 मंत्री पद को फिलहाल के लिए रिक्त रखा गया है.

सीएम भूपेश के नए मंत्रिमंडल में डॉक्टर-इंजीनियर से लेकर एक निरक्षर को भी मंत्री बनाया गया है. नये मंत्रिमंडल में किसकी भूमिका क्या होगी और किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा, यह तय नहीं हो सका है. आज देर शाम इसके तय होने की उम्मीद जताई जा रही है. छत्तीसगढ़ की यह सरकार ही आने वाले पांच सालों के  लिए नीतियां निर्धारित करेगी. आईये आपको बताते हैं प्रदेश के मंत्रियों की क्या है शैक्षणिक योग्यता-

नाम विधानसभा शैक्षणिक योग्यता स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय
ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण 12 वीं शास.बहुउद्देशीय उ.मा. शाला दुर्ग
टीएस सिंहदेव अंबिकापुर MA हमीदिया कॉलेज भोपाल
डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम प्रतापपुर बीएएमएस शास. आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर
रविन्द्र चौबे साजा एलएलबी सुराना कॉलेज दुर्ग
गुरु रुद्र कुमार अहिवारा बीए दुर्गा महाविद्यालय रायपुर
जयसिंह अग्रवाल कोरबा 12 वीं और बीए प्रथम वर्ष
उमेश पटेल खरसिया बीई (आईटी) बीआईटी दुर्ग
डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग बीएएमएस शास. आयुर्वेदिक महा. रायपुर
मोहम्मद अकबर कवर्धा बी.कॉम दुर्गा महाविद्यालय रायपुर
अनिला भेड़िया डौंडी लोहारा स्नातकोत्तर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर
कवासी लखमा कोंटा निरंक