रायपुर। पिछले 22 दिनों से जारी अनियमित कर्मचारियों की हड़ताल कल मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई है. कल मुख्य सचिव अजय सिंह से अनियमित कर्मचारियों के छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. चर्चा में मुख्य सचिव के साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य भी मौजूद थीं.
चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों की जानकारी मुख्य सचिव को दी. उन्होंने उन कर्मचारियों की बहाली की भी मांग की है जिनके खिलाफ हड़ताल के दौरान अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था. संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक उन्होंने मुख्य सचिव को उनकी मांगों के संबंध में एक फार्मुला भी दिया.
मुख्य सचिव से बातचीत के बाद संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव ने की गई समस्त अनुशासनात्मक कार्रवाई को शुन्य करने पर सहमति दे दी है. वहीं महासंघ के पदाधिकारियों ने राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव से भी मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. जिस पर उन्होंने सीएम से चर्चा करने की बात कही है.