रायपुर/02 जून 2018। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कथित सेक्स सीडीकांड मामले में रमन सरकार पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर निशाना साधा है. पुनिया ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल से हुई पूछताछ पर कहा कि भाजपा सरकार जब राजनीतिक तौर पर मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो अपने तोते का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं को परेशान करना चाहती है. अगर सीबीआई निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है तो फिर सीडी बनाने और बांटने वालों पर भी कार्रवाई करे. पुनिया ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार गलतफहमी में न रहे, कांग्रेस भाजपा से किसी भी रूप में कमजोर नहीं है, चाहे तो ईंट से ईंट बजा देंगे.

दरअसल कथित सेक्स सीडीकांड मामले को लेकर बीते कुछ दिनों से फिर सियासत गरमाई हुई है. सीबीआई ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से इस मामले में कड़ी पूछताछ की थी. इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का बयान दर्ज किया था. लिहाजा कांग्रेस सीबीआई के इस कार्रवाई को लेकर आक्रामक है और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सीबीआई के साथ भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. इस कड़ी में पुनिया ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बीजेपी सरकार पर ये तीखा हमला बोला है.