रायपुर। पिछले दिनों सुकमा जिले में फोर्स द्वारा एक एनकाउंटर में कथित 15 नक्सलियों को मार गिराए जाने का मामला गर्मा गया है. इस मामले में जहां सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. वहीं अब कांग्रेस ने भी मुठभेड़ की जांच के लिए 18 सदस्यीय जंबो जांच समिति का गठन कर दिया है.
कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राम दयाल उईके और कोंटा विधायक कवासी लखमा भी जांच समिति में शामिल हैं. जांच कमेटी के सदस्य घटना स्थल का दौरा करेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेंगे.
जिसके बाद जांच रिपोर्ट को पीसीसी को सौंपा जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एनकाउंटर के दो दिन बाद जांच समिति गठित कर दी थी. वहीं आदिवासी नेताओं ने भी प्रेस कान्फ्रेंस कर पुलिस पर आदिवासियों को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराए जाने का आरोप लगाया था. 6 अगस्त को फोर्स ने 15 लोगों का एनकाउंटर किया था जिसमें 7 नाबालिग भी शामिल थे.
गौरतलब है कि इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी जिसकी आज सुनवाई होनी है.