रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज ग्राम सुपेबेड़ा में जिला अधिकारियों की बैठक में कहा कि ग्राम पंचायत के माध्यम से किडनी पीड़ित परिवारों की सूची बनाई जाए. उन्होंने यहां जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस अभियान के माध्यम से वे खानपान एवं दवाइयों सम्बधी जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करें.
उन्होंने अधिकारियों से तेल नदी पर पुल, इंदागांव सबस्टेशन, वाटर फिल्टर प्लांट कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, बिन्द्रा नवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी, राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.