नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया की सबसे बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने की-सर्वर को सुरक्षित करना भूल गया, बैंक की इस लापरवाही की वजह से लाखों खाताधारकों की निजी जानकारियां लीक होने की खबर निकलकर आ रही है. जानकारी सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.
Techcrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें किसी रिसर्चर ने बैंक की इस बड़ी लापरवाही की सूचना दी थी. रिसर्चर ने बताया था कि बैंक की ओर से सर्वर पर किसी भी प्रकार का कोई पासवर्ड नहीं रखा गया है. जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति बैंक के तमाम डाटा को एक्सेस कर सकता है. जिसमें खाते धारकों की निजी जानकारियां भी शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक बिना पासवर्ड का ये हिस्सा SBI Quick सेवा है. जिसमें बैंक की ओर से किसी भी खाता धारक को फोन कॉल या मैसेज किया जाता है. इसके द्वारा खाताधारक अपने खाते से जुड़ी सभी जानकारियां अपने फोन पर पा सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि जिस दौरान SBI का ये सर्वर बिना किसी पासवर्ड के ओपन था. उस दौरान वहां से खाताधारकों को मैसेज भेजे जा रहे थे. सोमवार को ही बैंक की ओर से तकरीबन 30 लाख मैसेज भेजे गए.
हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह सर्वर बिना किसी पासवर्ड के कब तक ओपन रहा. Techcrunch ने जब इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सवाल पूछा तो बैंक ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया.