रायपुर। नया रायपुर में महज कार को ओवरटेक करने पर बाइक सवार 1 युवक की हत्या और दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोपी वरूण कौशल को 1 महीना बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.  हालांकि इस मामले में पुलिस ने वरुण के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था.
कार ओवर टेक करने पर रईसों ने की हत्या
 घटना 10-11 मार्च की दरम्यानी रात की है. प्रायवेट कंपनी में काम करने वाला सुपरवाइजर तुहीन मलिक अपने साथी अलंकार पाल के साथ बाइक से जा रहा था उसी दौरान वे लोग एक मारुति सियाज कार को ओवर टेक करके आगे निकल गए. बस इतनी सी बात रईसजादों को बुरी लग गई और उन्होने बाईक को वापस ओवर टेक करते हुए रोका. जिसके बाद आरोपी वरूण कौशल अपने साथियों के साथ कार से नीचे उतरकर तुहिन मलिक और उसके साथी के साथ इस बात को लेकर वाद-विवाद करने लगे. इसी दौरान आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से तुहीन और अलंकार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना के सप्ताह भर बाद पुलिस ने घटना में शामिल वरूण के दो साथियों को अभिषेक नागवंशी और अभिलाष नागवंशी को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों ही आरोपी सगे भाई हैं. लेकिन पुलिस वरूण कौशल को गिरफ्तार नहीं कर पाई.
पुलिस का था रहमो-करम!
वरूण के ऊपर 1 दर्जन से ज्यादा मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं लेकिन पुलिस की रहमो करम की वजह से आरोपी के हौसले बढ़ते गए और आरोपी एक के बाद एक अपराध करते रहा.
लाठी पीटते रही पुलिस
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद वरूण कुछ दिन तक छत्तीसगढ़ में ही था,फिर मामला उजागर होने के बाद भागकर दूसरे राज्य में शरण ली. पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल का आखिरी लोकेशन दिल्ली मिला. जिसके बाद से पुलिस को उसका कोई भी सुराग नहीं मिला. हाथ से वरुण के निकल जाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सभी जगह लुक आउट नोटिस जारी कर दिया था.

इस मामले में आला अधिकारियों ने वरूण के विदेश फरार होने से इंकार किया है उनका दावा है कि वरूण का पासपोर्ट एक्सपायरी हो चुका था. हालांकि पुलिस की इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा. आपको बता दें कि वरूण इतना शातिर है कि इसके पहले भी जब उसने एक वारदात की थी तो फरारी के दौरान वह मोबाइल का इस्तेमाल करने 100 किलोमीटर से भी दूर जाता था. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी कोई भी फोटो आज तक अपलोड नहीं की है. ऐसे में समझा जा सकता है कि आरोपी कितना शातिर हैं और पुलिस के दावे के हकीकत क्या हो सकती है.