दुर्ग। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दुर्ग रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता द्वारा उठाए गए कदम के सार्थक परिणाम अब नजर आने लगे हैं. आईजी ने अवैध आग्नेय शस्त्र (रिवाल्वर, कट्टा, राइफल इत्यादि) पकड़वाने पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इनाम घोषित करने के बाद रेंज के दो जिलों राजनांदगांव और दुर्ग में पुलिस को सफलता मिली है.
पुलिस को पहली सफलता राजनांदगांव के बाघनदी बार्डर पर मिली. पुलिस ने सूचना के बाद महाराष्ट्र के रहने वाले चैतराम आड़े को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.
वहीं दूसरी सफलता दुर्ग जिले के पाटन से मिली यहां पर भी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने अमरजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से भी एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.
पुलिस ने दोनों मामलों की सूचना देने वालों व्यक्तियों को 30 हजार रुपये का इनाम दिया है वहीं इन लोगों के नाम और पहचान को गोपनीय रखा गया है.