नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी क्या-क्या हथकंडा अपनाते हैं इसका नजारा इन चुनावी राज्यों में देखने को मिल रहा है. वोट के लिए कहीं कोई प्रत्याशी बर्तन मांजते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं कोई दर्जी की दुकान में सिलाई करते तो कहीं कोई जूता पॉलिश कर रहा है तो कोई रोटी बेलते भी नजर आ रहा है. ये सारी अजब गजब तस्वीरें चुनावी राज्यों की हैं. मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय आम जन पार्टी के प्रत्याशी शरद सिंह को चुनाव चिह्न में जूता मिला तो उन्होंने लोगों के जूते पॉलिश करना शुरू कर दिया. उनसे जब इस बात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “कोई भी प्रत्याशी जूते का चुनाव चिह्न नहीं लेना चाहता था. हमने इसे लिया है और हम इसे एक आशीर्वाद में बदल देंगे.”

इसके पहले ऐसा ही एक नजारा मंदसौर में देखने को मिला जहां बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया जब गुरुद्वारे के एक समारोह में पहुंचे तो वहां पर रोटी बेलने बैठ गए. वहीं तेलंगाना में तो एक प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए सबसे अलग तरीका आजमाया. अकुला हनुमंत नाम के निर्दलीय उम्मीदवार ने घर-घर जाकर लोगों को एक चप्पल बांटी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर जीतने के बाद मैंने अपने वादे पूरे नहीं किए तो मुझे इसी चप्पल से पीटा जाए.