हेमंत शर्मा,रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले के आरोपी फिरोज सिद्दीकी एसआईटी आज वॉयस सैंपल लेगी. फिरोज सिद्दीकी ने भी वॉयस सैंपल देने में सहमति दी है. सुबह 11 बजे सिद्दीकी को एसआईटी दफ्तर में पेश होना होगा.

बता दें कि मंगलवार को आरोपी मंतूराम पवार ने एसआईटी के सामने अपना वॉयस सैंपल दे दिया है. वॉयस सैंपल को सीडी के माध्यम से जांच के लिए भेजा गया है. रिकार्डिंग में जो शब्द है, उससे मिलते जुलते शब्द बोलवाये गए है. करीब 20 मिनट की रिकॉर्डिंग हुई है उसे जांच के लिए भेजा गया.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/440733723529482/

अब जिस तरह मंतूराम का वॉयस सैंपल सहमति के बाद मेकाहारा के ऑडियो लॉजिकल्स में लिया गया. हो सकता है कि उसी जगह पर फिरोज सिद्दीकी का भी वॉयस सैंपल लिया जाए.

हालांकि सिद्दीकी अपना बयान जारी कर कहा था कि टेप में उनकी आवाज़ है और स्टिंग ऑपरेशन भी उन्हीं ने की है. उन्होंने वजह बताते हुए कहा था कि राजनीतिक क्राइम को रोकने के उद्देश्य से टेप रिकॉर्ड किया गया था.