रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी ने फिरोज सिद्दिकी को नोटिस जारी किया है. एसआईटी ने सिद्दिकी से आवाज रिकॉर्डिंग करने वाले उपकरण को जमा कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही एसआईटी ने सिद्दिकी ओरिजनल रिकॉर्डिंग भी जमा करने के लिए कहा है. बता दें सिद्दिकी ने एसआईटी अंतागढ़ टेपकांड में आरोपियों के बीच मोबाइल फोन में हुई बातचीत की वायस रिकॉर्डिंग पेनड्राइव में उपलब्ध कराया था.

उधर नोटिस मिलने के बाद फिरोज सिद्दिकी ने नोटिस मिलने की बात कबूल करते हुए कहा है कि नोटिस मिला है. जल्द ही एसआईटी को उपकरण उपलब्ध कराऊंगा. उन्होंने कहा कि जो भी चीजें होंगी वो भी मैं एसआईटी को दूंगा.

गौरतलब है कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पूर्व सीएम अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी, डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है. एसआईटी इसके पहले सिद्दिकी से कई दौर की लंबी पूछताछ भी कर चुकी है.