रायपुर- अंतागढ़ टेपकांड मामले में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की भूमिका का जिक्र सामने आ रहा है. सोमवार को जिला न्यायालय में राजेश मूणत की अग्रिम जमानत याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान यह नाम सामने आया है.

एडिशनल एजी सतीश चंद्र वर्मा ने शासन की ओर से जमानत याचिका के विरोध में बहस के दौरान उस ऑडियो का जिक्र किया, जिसके उजागर होने के बाद ही अंतागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी रहे मंतूराम पवार के नामांकन वापसी का खेल सामने आया था. वर्मा ने कोर्ट से यह कहते हुए अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया कि टेप में सामने आई बातचीत में अजीत जोगी मंतूराम पवार से यह कह रहे हैं कि उनकी डॉ रमन सिंह और राजेश मूणत से पैसों के संबंध में बात हो गई है और पैसे मिल जाएंगे.

इस बातचीत को ही आधार बनाते हुए एडिशनल एजी ने राजेश मूणत की याचिका खारिज करने की मांग की थी. सतीश चन्द्र वर्मा ने लल्लूराम डॉट काम से हुई बातचीत में कहा है कि जिस तरह से पूर्व सीएम के नाम का जिक्र सामने आया है, आने वाले दिनों में उनकी भूमिका पर भी कोर्ट में बातचीत की जाएगी.