मुंगेली/अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का कल मतदान होना है. लेकिन उससे पहले ही चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों और अधिकारियों गाज गिर गई है.

22 कर्मचारी निलंबित

मुंगेली जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने 3 पीठासीन सहित 22 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ड्यूटी लगाई गई थी. कार्य में लापरवाही और समय पर उपस्थित नहीं होने की वजह से कार्रवाई की गई है. जिसके बाद रिजर्व कोटे से अल्टरनेट व्यवस्था की गई है.

यहां भी 6 कर्मचारियों पर गिरी गाज

अंबिकापुर जिले के सरगुजा में कलेक्टर ने 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई की गई है. 17 अप्रैल को चुनाव प्रशिक्षण था जिसमें बिना बताए अनुपस्थित रहे. निलंबित कर्मचारियों में 3 सहायक शिक्षक, 1 प्रधानाध्यापक, सहायक ग्रेड 3 सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल है.