रायपुर। अंबेडकर अस्पताल के 50 डॉक्टरों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट के साथ ही गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है. कोर्ट के इस आदेश के बाद अंबेडकर के डाक्टरों में हड़कंप मच गया है.

दरअसल जिन मामलों में पुलिस द्वारा एमएलसी जांच डॉक्टरों से करवाई जाती है. डाक्टर की रिपोर्ट के बाद मामला पंजीबद्ध होने पर डॉक्टरों की भी कोर्ट में गवाही होती है लेकिन कोर्ट द्वारा दो बार लगातार समंस भेजे जाने के बाद भी डॉक्टरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया .जिसके बाद आखिरकार कोर्ट ने डाक्टरों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.

जिनके खिलाफ कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है उनमें सीनियर डाक्टरों के अलावा जूनियर डाक्टर भी शामिल हैं. आपको बता दें कि डॉक्टरों की गवाही नहीं होने की वजह से मामले लगातार लंबा खिंचते जा रहा है जिसकी वजह से पीड़ितों को न तो समय पर न्याय मिल पा रहा है वहीं न्यायालय के ऊपर भी बोझ बढ़ते जा रहा है.