कोंडागांव। भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीम राव अंबेडकर की 128 वीं जयंती रविवार को देश भर में मनाई गई. कोंडागांव में सर्व समाज द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहर में रैली निकाली गई. रैली में जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम भी मौजूद रहे.

इस अवसर पर विधायक मोहन मरकाम ने कहा हमें समाज सम्मान करती है लेकिन मेरा मानना है हम जनप्रतिनिधी समाज से छोटे हैं. हमें सब को साथ लेकर चलना है तभी भीम राव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब बाबा साहेब जी के कहे अनुसार शिक्षित संगठित और अपने अधिकारो के लिए लडना सीखेंगे.

इस मौके मे कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने कहा कि अंबेडकर ने अपने देश के लिए बलिदान दि, हमें उठाने के लिए 24-24 घंटे दो साल ग्यारह महिने मेहनत कर हमें अपना अधिकार दिलाया और हम पढे लिखे बेवकूप अपने घरों से नहीं निकलते ये बहुत ही चिन्ता का विषय है. हमारे जीवन को सार्थक बनाने आज हम सब को एक संकल्प लेना होगा तभी हम अपने परिवार समाज को उपर उठा सकते है.