रायपुर। नई सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस में भी बड़ा बदलाव आया है. सरकार बदलने के बाद पुलिस के नए मुखिया डीएम अवस्थी ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनने के लिए निर्धारित दिन शुक्रवार को अपना दरबार लगाया. नए डीजीपी के दरबार में 21 पुलिस कर्मियों ने अपनी फरियाद रखी. पुलिस कर्मियों की समस्या सुनने के बाद डीजीपी अवस्थी ने उनके आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शनिवार को स्थापना बोर्ड की बैठक कराकर उन मामलों का निराकरण किया. डीजीपी ने 14 प्रकरणों को सही पाते हुए तत्काल उन पर एक्शन लिया और पुलिस कर्मियों का तबादले पर मुहर लगा दी. दरअसल पुलिस कर्मियों ने डीजीपी से अपने तबादले के संबंध में गुहार लगाई थी. उनके द्वारा दिये गए आवेदन पर स्थापना बोर्ड की बैठक लेकर उन्होंने तत्काल पुलिस कर्मियों को उनकी चाही गई जगहों पर तबादला कर दिया. जिन पुलिस कर्मियों की समस्याओं को डीजीपी ने निराकृत किया है उनमें 5 महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.

इन पुलिस कर्मियों को डीजीपी से मिली सौगात

  1. सहायक उपनिरीक्षक उदल सिंह साहू- सुकमा से रायपुर
  2. विरेन्द्र सिंह- बीजापुर से दुर्ग
  3. भीखम साहू- बीजापुर से कांकेर
  4. ओंकार प्रसाद साहू- बीजापुर से रायपुर
  5. महिला आरक्षक अन्नपूर्णा गोस्वामी- धमतरी से दुर्ग
  6. सीमा भारती- बलौदा बाजार से जांजगीर-चाम्पा
  7. मिनेश्वरी- राजनांदगांव से कांकेर
  8. सुनीता भारद्वाज- बलौदाबाजार से दुर्ग
  9. मनीष चंद्राकर- दुर्ग से रायपुर
  10. उत्तरी भारती- बस्तर से बिलासपुर
  11. आरक्षक शिव प्रसाद मिश्रा- कबीरधाम से दुर्ग
  12. जितेश यादव- रायपुर से दुर्ग
  13. आकाश मण्डावी- बलौदाबाजार से रायपुर
  14. राधेलाल कोमरा- बीजापुर से कांकेर