रायपुर। अटल की अस्थि कलश पर ठहाका लगाने के विवादों में आने वाले मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर के खिलाफ कांग्रेस ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने आज बकायदा प्रेसवार्ता कर दोनों ही मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को चुनावी मुद्दा न बनाएं.

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला ने कहा कि शोक सभा मंत्रियों के ठहाके ने उन्हें अत्यंत पीड़ा पहुँचाई है. मंत्रियों का यह व्यवहार भारत रत्न का अपमान है. सरकार दोनों ही मंत्रियों को तत्काल हटा देना चाहिए. लेकिन शर्म की बात ये है कि अब तक इस मामले में न तो मंत्रियों ने माफी मांग है और न सरकार ने माफी मांगी है. सच्चाई ये है कि छत्तीसगढ़ राज्य का सपना तो अटल जी ने पूरा कर दिया. लेकिन भाजपा सरकार ने अटल जी का एक भी सपना पूरा नहीं किया है. अटल के सपने का छत्तीसगढ़ बर्बाद हो गया है.

भतीजी के नाते भी व्यथा है कांग्रेस नेत्री की भी व्यथा है. अटल बिहारी बाजपेयी को पार्टियों में मत बांटों. नेहरू जी ने कहा था अटल एक दिन प्रधानमंत्री होंगे. नेहरू जी ने वसीयत में लिखी की थी कि उनकी राख को जंगल में डाला जाए, शास्त्री जी ने कहा था कि अस्थि को प्रवाहित की जाए,  लेकिन अटल जी इन सारी चीजों को बिल्कुल नहीं मानते थे.

रमन सरकार हर चुनाव में ब्रम्हास्त्र निकालते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की मौत को वे चुनावी ब्रम्हास्त्र के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं. एक बार ब्रम्हास्त्र लाए घरों का बंटवारा कर दिए राशन कार्ड बनवाने के नाम पर, कुछ दिन बाद राशनकार्ड निरस्त हो गए. फिर किसानों को छला बोनस देने के नाम पर, चुनाव के पहले बोनस दिए.