नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ के अटल नगर में निर्मित सिटी फाॅरेस्ट, जंगल सफारी और आॅक्सीजोन को दिल्ली ने सराहा है. छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव अजय सिंह के नेतृत्व में आज वरिष्ठ अधिकारियों ने उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक के दौरान अजय सिंह ने प्रेजेंटेशन के जरिए अटल नगर, जंगल सफारी और आक्सीजोन के निर्माण और संचालन की तमाम तकनीकी प्रक्रिया बताई. गौरतलब है कि अनिल बैजल ने अटल नगर में चल रहे इन प्रोजेक्ट पर दिलचस्पी दिखाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से प्रोजेक्ट डिटेल से जुड़ी जानकारी मांगी थी.
बताया जा रहा है कि प्रेजेंटेशन देखने के बाद उप राज्यपाल अनिल बैजल ने छत्तीसगढ़ की दोनो परियोजना की प्रशंसा की है. मुख्य सचिव अजय सिंह ने कहा कि अगर दिल्ली में इस तरह की सुविधाओं का निर्माण होता है तो छत्तीसगढ़ सरकार इसके लिए सभी संभव सहयोग प्रदान करने को तैयार है. इस बैठक के दौरान वन विकास निगम के प्रबंध संचालक राजेश गोवर्धन और अपर आवासीय आयुक्त रीतू सेन भी मौजूद थी.