रायपुर। उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ कांग्रेस मोर्चाबंदी शुरू कर दी. कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के तमनार में अडानी को आबांटित कोल ब्लॉक प्रभावित गाँवों का दौरा किया. बुधवार को बघेल चितवाही, सराइटोला और सरसमाल पहुँचे. यहाँ प्रभावित ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उन्होंने विस्तार उनकी समस्याओं पर बातचीत की.

ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर कोयला खदान के लिए नहीं देना चाहते. बघेल ने कहा कि कांग्रेस हक की लड़ाई में जनता के साथ है और 17 अप्रैल को जन सुनवाई में सराइटोला में गांव वालों का साथ देगी. हम ग्रामीणों के साथ है और पुरजोर विरोध करेंगे. पर्दे के पीछे रखकर पूरी कोयला खदानों का एमडीओ अडानी को बना दिया गया है.  रायगढ़ जिले में पुनर्वास की स्थिति बद से बदतर है.