संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। फॉरेस्ट जमीन से अतिक्रमण हटाना नवनिर्वाचित सरपंच को भारी पड़ गया. मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की पहल करने पर बौखलाए भूमाफियाओं ने सरपंच चंद्रमणि साहू पर शादी समारोह के दौरान हमला कर दिया. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है.


पूरा मामला लोरमी तहसील के अंतर्गत आने वाले बघनीभांवर पंचायत का है. हाल ही में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने सुशासन तिहार के दौरान शिकायत की थी कि कुछ लोगों द्वारा गांव की फॉरेस्ट जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची. जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि कुछ लोगों ने फॉरेस्ट जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. मौके की गंभीरता को देखते हुए टीम ने पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच चंद्रमणि साहू को भी बुलाया. सरपंच की मौजूदगी में अतिक्रमण की स्थिति दर्ज की गई. इसके बाद भूमाफिया बौखला उठे और सरपंच से रंजिश पालने लगे.
इसी बीच सरपंच जब अपने परिजन की शादी में शामिल होने एक विवाह स्थल पहुंचे, तभी अतिक्रमणकारियों ने वहां धावा बोल दिया. शादी समारोह के बीच आरोपियों ने लाठी और अन्य वस्तुओं से सरपंच की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान उन्हें गालियां भी दी गईं. मारपीट की यह घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
घटना के बाद सरपंच चंद्रमणि साहू ने लोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है.
इस पूरे मामले पर एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक