रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागु कर दी गयी. वही इधर आचार संहिता लगने के बाद पुलिस चुनाव को लेकर चौकन्नी हो गयी है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और अपराधो की रोकथाम के लिए  रायपुर रेंज के सभी जिलो में क्राइम स्टॉपर पुलिस द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा रेंज के सभी जिलो में नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए है.

जिले का कोई भी व्यक्ति क्राइम स्टापर के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करके आसपास घटित हो रहे क्राइम एवं असामजिक तत्वों के सम्बन्ध में सीधे जानकारी दे सकेगा. रायपुर जिले में क्राइम स्टापर के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध को नोडल अधिकारी बनाया गया है. क्राइम स्टापर को प्राप्त होने वाले शिकायतों के निराकरण के लिए रायपुर जिले में 20 से अधिक टाइम बनाई गयी है.

इसके जरिये मिलने वाले शिकायतों का तुरंत निपटारा भी कर लिया जायेगा. कोई भी आम लोग इसके व्हाट्सएप नम्बरों पर मैसेज कर पुरे 24 घंटे शिकायत कर सकेंगे. साथ ही क्राइम स्टापर को मिलने वाले शिकायतों का जिले के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा सीधे पर्यवेक्षण किया जायेगा. जनता में विश्वास कि भावना उत्पन्न करने और अपराधो पर रोकथाम लगाने के लिए इस क्राइम स्टापर कि शुरुआत की जा रही है.

 

रेंज से सम्बंधित जिलो के क्राइम स्टॉपर व्हाट्सएप नंबर इस प्रकार है:

रायपुर – 6262156100

बलौदाबाजार – 6262155100

गरियाबंद – 8349485100

महासमुंद – 6262105100

धमतरी – 9111440100