रायपुर। पत्थरगड़ी मामले को लेकर सियासत अब और भी गरमाते जा रही है. कांग्रेस के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) ने पत्थरगड़ी मामले में जांच समिति बना दी है. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि अजीत जोगी ने जांच समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के निलंबित विधायक आरके राय को बनाया है. गुण्डरदेही से कांग्रेस विधायक आरके राय पत्थरगड़ी मामले की जांच रिपोर्ट अजीत जोगी को सौपेंगे.
आरके राय की अध्यक्षता में गठित की गई इस कमेटी में 11 सदस्य बनाए हैं. जनता कांगेस छत्तीसगढ़ ( जे ) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष अजीत जोगी जी ने पत्थरगड़ी मामले में 11 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. समिति सप्ताह भर के भीतर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौपेंगे. जल्द ही समिति जशपुर के बगीचा इलाके गांवों का दौरा कर वहां के लोगों से इस मामले में बातचीत करेगी. पत्थरगड़ी आंदोलन से जुड़े आदिवासियों से बातचीत के साथ प्रशासन भी समिति के सदस्य मिलेंगे और इस मामले में एक वृस्तित रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
ये है जांच समिति-