दिल्ली/रायपुर। दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात बाद अजीत बेहद खुश हैं. वहीं पार्टी के नेताओं ने भी इस मुलाकात को दोनों ही दल के लिए अच्छा बताया है. तस्वीरें जो सामने आई है उसमे में मायावती भी जोगी से मिलकर बेहद खुश नजर आ रही हैं. इस मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ में गठबंधन की राजनीति के नए समीकरण को तलाशा जा रहा है.
गठबंधन की राजनीति के इसी कड़ी में पार्टी के नेता बताते हैं कि मायवाती से मुलाकात के बाद अब अजीत जोगी सीपीआई और सीपीएम के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. चूंकि सीपीआई का बस्तर और सीपीएम का दुर्ग-भिलाई के साथ सरगुजा के कुछ सीटों में प्रभाव है लिहाजा वहां से भी समीकरण तैयार किए जा सकते हैं.
दरअसल अजीत जोगी अब स्वास्थ्य हैं और छत्तीसगढ़ लौटने से पहले दिल्ली के भीतर छत्तीसगढ़ के लिए सिसायी समीकरण तैयार कर लौटना चाहते हैं. पार्टी के नेताओं का कहना है कि सबकुछ बेहतर रहा तो अगले सप्ताह तक अजीत जोगी रायपुर लौट आएंगे.