बस्तर। बीजापुर के जांगला पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अग्रेजों के खिलाफ 2 सौ साल पहले लड़ाई लड़ते हुए शहादत देने वाले अमर शहीद गैंद सिंह को नमन करते हुए हल्बी और छत्तीसगढ़ी के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी इस दौरान बस्तर के पराक्रम का जिक्र करते हुए कहा, बस्तर की भूमि वीर शहीदों की भूमि है. ये शौर्य गाथा को कहने वाली भूमि है. उन्होंने कहा कि मैं भूमकाल आंदोलन के जनक रहे गुण्डाधूर को प्रणाम करता हूँ. मैं आदिवासियों के जनक नायक प्रथम शहीद वीरनारायण को नमन करता हूँ. इस भूमि में आकर मुझे गौरव की अनंत अनुभूति हो रही है. मैं नक्सल हमले शहीद हुए जवानों को नमन करता हूँ. मैं बस्तर के माताओं को नमन करता हूँ.
मैं बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करता हूँ. जिनके जयंती की मौके पर आज मुझे आपके के बीच आने का मौका मिला है. मोदी इस दौरान जय भीम के नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती के मौके पर एक बड़ी योजना की शुरुआत हुई. छत्तीसगढ़ के इस पावन धरा इस योजना की शुरुआत करते हुए मुझे सबसे ज्यादा खुशी हो रही है. ये योजना आप लोगों के लिए इसे मैं आप सबको सौंपता हूँ.