Operation Sindoor Delegation: ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान (Pakistan) के झूठ के प्रोपेगेंडा को बेनकाब करने और पाक-आतंकवादियों की यारी का सबूत पेश करने आज से भारत का डेलिगेशन (India Delegation) विश्व के अगल-अलग देशों की यात्रा पर निकल रहा है। कुल 7 डेलिगेशन में आज 3 डेलिगेशन विदेशों के लिए रवाना होंगे, जहां वह पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को लेकर बात करेंगे। आज पहला डेलिगेशन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान रवाना होगा। पाकिस्तान के आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताने केंद्र की मोदी सरकार भारत की सभी पार्टियों से 51 नेता और 85 राजदूत, 32 अलग-अलग देशों में 7 डेलिगेशन को भेजा जा रहा है।

BREAKING : हाफिज सईद के करीबी और लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक पर पाकिस्तान में हमला, अज्ञात हमलावरों ने Global Terrorist Amir Hamza को मारी गोली, हालत नाजुक

7 में से 2 डेलिगेशन आज यानी 21 मई को विदेश रवाना हो रहे हैं। पहला डेलिगेशन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान रवाना होगा। दूसरा डेलिगेशन का नेतृत्व शिवसेना के सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं। ये डेलिगेशन सबसे पहले यूएई जाएगा, वहां से फिर कांगो। इसके बाद सिएरा लियोन जाएगा और अंत में ये डेलिगेशन लाइबेरिया जाएगा।

‘ऑपरेशन सिंदूर तो बस छोटी सी जंग…’ मल्लिकार्जुन खरगे का सरकार से सवाल- ‘टूरिस्टों को क्यों जाने दिया?

पहले डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे संजय झा

जेडीयू के संजय झा डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई सांसद डॉ. ज़ॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, बीजेपी सांसद हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं। ये डेलिगेशन जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया, और सिंगापुर का दौरा करेगा।

भारत से हारने का इनाम ! PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर का प्रमोशन, बनाया गया फील्ड मार्शल, शहबाज कैबिनेट ने दी फैसले को मंजूरी

दूसरे डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे श्रीकांत शिंदे

दूसरा डेलिगेशन कल विदेश दौरे के लिए रवाना होगा। इसका नेतृत्व शिवसेना सांसद शिंदे करेंगे। उनके साथ बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, IUML के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेपी सांसद अतुल गर्ग, बीजेपी सांसद सस्मिता पात्रा, बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा, बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया और राजदूत सुजन चिनॉय शामिल हैं।

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार की ‘इंटरनेशनल बेइज्जती’ : ‘यार’ ने कार की जगह बस में कराया गया सफर, पाकिस्तानियों ने ही कर दिया ट्रोल

गुरुवार को जाएगा तीसरा डेलिगेशन 

तीसरा डेलिगेशन डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में 22 मई को पहले रूस के लिए रवाना होगा। उसके बाद स्लोवेनिया, ग्रीस और लात्विया होते हुए 31 मई को स्पेन जाएगा।

वक्फ़ संशोधन कानून : केस को तीन मुद्दों तक सीमित रखने का अनुरोध, CJI गवई बोले- बिना मजबूत केस नहीं दे सकते दखल

डेलिगेशन में शामिल हैं कांग्रेसी नेता

दरअसल, इन 7 डेलिगेशन में 3 कांग्रेस नेताओं को भी शामिल किया गया है, जिनमें एक डेलिगेशन का नेतृत्व शशि थरूर कर रहे हैं। इनके अलावा सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा और कांग्रेस के सांसद अमर सिंह का नाम, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद वाले ग्रुप में शामिल है। कांग्रेस का आरोप है कि जिन नेताओं के नाम कांग्रेस की तरफ से दिए गए थे…उन्हें बदलकर अपनी तरफ से नाम डाले गए हैं। अब कांग्रेस कह रही है कि राजनीति सिर्फ देश के लिए है। देश के बाहर दायित्व अलग है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में डेलिगेशन, अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाएगा।

‘वहां प्रोटोकॉल किस-किस को मिला था?’ सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी यूट्यूबर ज्योति और ISI एजेंट की वॉट्सएप चैट, रॉ एजेंट्स का पता लगाने की कर रहे थे कोशिश

क्यों चुने गए ये देश 

अफ्रीका को इसलिए चुना गया है, यहां आतंक के ठिकानों के खिलाफ वैश्विक दक्षिण को एकजुट करना है। खाड़ी देशों को इसलिए चुना गया है, यहां जाकर टेरर फंडिंग और रणनीतिक कमजोरियों को उजागर करना है। यूरोप में डेलिगेशन इसलिए जा रहा है, क्योंकि यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बात रखने वाले दिग्गज देश हैं। अमेरिका में इसलिए डेलिगेशन भेजा जा रहा है, खुफिया साझेदारी और रणनीति सामंजस्य बैठाने के लिए और पूर्वी एशिया में डेलिगेशन इसलिए जा रहा है, समुद्री सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक में आतंकी खतरे से निपटने की रणनीति बनाई जाए।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m