स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, सीरीज का पहला मुकाबला आज हैदराबाद में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया 237 रन के टारगेट का पीछा कर रही है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आउट हो चुके हैं, कोहली अपने अर्धशतक से चूक गए।  कोहली जब क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो अच्छे टच में दिख रहे थे जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि विराट कोहली एक और विराट पारी खेलेंगे, लेकिन यही तो क्रिकेट है कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता, और ठीक ऐसा ही हुआ, विराट कोहली कंगारू फिरकी गेंदबाज जंपा की एक घूमती गेंद को समझ नहीं सके, और आउट हो गए, कोहली को एडम जंपा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

कप्तान कोहली ने 45 गेंद में 44 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 6 चौका और 1 सिक्सर लगाया.

गौरतलब है कि विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली ने शानदार पारी खेली थी, और अब वनडे सीरीज में भी उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, और टीम इंडिया के कप्तान उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी भी कर रहे थे लेकिन जंपा की एक गेंद ने उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोक दिया.