शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर- सिविल लाइन पुलिस ने आज शहर में अवैध रूप से संचालित दो हुक्का बार में छापा मारा. मौके पर एक युवती समेत 16 युवकों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली हैं.
लोगों से मिल रही शिकायत के बाद एसपी ने कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था. एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने दो हुक्का बार में दबिश दी. यहां मौके पर एक युवती और 16 युवक नशा करते पकड़े गए. पकड़े गए युवकों में कई नाबालिग थे.
सभी को पकड़ कर पुलिस थाने लेकर पहुंची. इसके बाद नाबालिगों के परिजनों को थाने तलब किया. परिजनों को समझाइश देकर नाबालिगों को छोड़ दिया. वहीं हुक्का बार संचालक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.