पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में महिला बाल विकास के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 4 करोड़ 98 लाख हुई खरीदी को लेकर मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने लगातार अखबारों व चैनलों में प्रकाशित हो रही खबरों को लेकर खंडन किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि चैनलों अखबारों में प्रकाशित खबर पूरी तरह से तथ्यहीन एवं भ्रामक है ।
11 निविदाकारों ने लिया था भाग
जारी पत्र में जनसंपर्क विभाग मध्य प्रदेश ने बताया है कि सिंगरौली जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बर्तन खरीदी के लिए गठित क्रय समिति द्वारा तकनीकी बेड को खोला गया। जिसके फल स्वरूप 11 निविदाकारों ने भाग लिया था। तदोपरांत एल 1 की दर सबसे न्यूनतम एवं निर्धारित मापदंड अनुसार पाए जाने के फल स्वरुप नियमानुसार जैम पोर्टल के माध्यम से उपरोक्त निर्धारित सामग्री क्रय की गई है ।
7 प्रकार के बर्तनों की हुई खरीदारी
जारी पत्र में आगे बताया गया है कि समाचार पत्रों एवं चैनलों में तीन सामग्री क्रय किया जाना बताया जा रहा। जबकि 1550 आंगनबाड़ी केंद्र में उपयोग आने वाली सात प्रकार के बर्तनों का क्रय किया गया है। जिसमें प्रति आंगनबाड़ी केंद्र 30 नग ग्लास, चम्मच, थाली, 4 नग कर्छुल, कंटेनर 2 बाल्टी जग का क्रय किया गया है।
जैम पोर्टल पर ब्रांडेड सामग्री की नहीं होती खरीदी
इसके अलावा यह भी उल्लेख किया गया है कि ब्रांडेड सामग्री क्रय नहीं की गई है। उक्त संबंध में वास्तविक स्थिति यह है कि जैम पोर्टल के नियम अनुसार ब्रांडेड सामग्री क्रय नहीं की जा सकती । यदि ब्रांड का नाम लिखा जाएगा तो पारदर्शिता नहीं होगी। यह माना जाता है कि किसी कंपनी विशेष को लाभ पहुंचाने हेतु ब्रांडेड सामग्री की खरीदी जा रही। जिस कारण से सामग्री कंपनी विशेष की क्रय नहीं की जाती । समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों में एक चम्मच की कीमत 810 रुपए है उसकी वास्तविक रेट 38 रुपए इसी तरह कर्छुल 1348 की जगह 355 रुपए, जग 1247 की जगह 247 रुपए में खरीदी की गई है। जैम पोर्टल पर उल्लेखित मूल्य बाजार मूल्य के समानांतर है एवं समस्त बर्तन आई एस आई मार्क एवं 5 वर्ष की गारंटी है। इस लहजे से समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर आधारहीन एवं असत्य है। वस्तु स्थिति यह है की संपूर्ण प्रक्रिया भारत सरकार के उपक्रम के जैम पोर्टल के माध्यम से संपादित की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक