प्रदीप गुप्ता-  कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज जलाने का मामला सामने आया है. दरअसल बताया जा रहा है कि जमुनिया गांव के राजकुमार सेन को उसके बेटे के साथ राष्ट्रीय ध्वज जलाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इसे जलाने वाला राजकुमार सेन और उसका नाबालिग बेटा है.

हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजकुमार सेन को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर राष्ट्रीय ध्वज को क्यों जलाया गया ?

इस मामले में पुलिस फिलहाल ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. इधर हिन्दू संगठन भी इस मामले में उग्र होते नजर आ रहे हैं. हिन्दूवादी संगठनों ने इसे तिंरगे के अपमान का मामला बताते हुए आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है. संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि देशद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.