रायपुर. देर रात से जारी तेज रफ्तार के साथ धूल-कण ने राजधानी का मौसम खराब कर दिया, लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया था. मौसम विभाग ने आज भी मौसम खराब होने की चेतावनी दी है. मुख्य रूप से नार्थ छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही छग साउथ इलाकों में भी इसका असर रहेगा.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि सोमवार को 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने के आसार है. जबकि नार्थ छत्तीसगढ़ सहित रायपुर, दुर्ग में बारिश होने की संभावना है. वहीं बस्तर में मौसम सामान्य रह सकता है. दो दिन बाद मौसम सामान्य रहने के आसार नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र के विदर्भ और आसपास बने तूफानी चक्रवात का असर के कारण छग में भी मौसम प्रभावित हुआ था. बिलासपुर- बलौदाबाजार जिले समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. कई इलाकों में हवाओं की वजह से बिजली भी गुल हो गई थी. राजधानी में भी रात करीब 9 बजे 40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से धूल भरी आंधी चली थी.