रायपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम दौलत राम वर्मा और हेमलाल साहू है. इनमें से एक आरोपी कृषक है और दूसरा दुग्ध संघ में कार्यरत है.
मामला 2016 का है आदिम जाति कल्याण विभाग में हॉस्टल अधीक्षक, डाटा इंट्री ऑपरेटर और भृत्य जैसे कई पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया था. दोनों आरोपियों ने मोवा निवासी शैल वर्मा को मंत्रालय में उच्च अधिकारियों से जान पहचान का हवाला देते हुए अपने झांसे में ले लिया और उनसे कहा कि कोई व्यक्ति होगा नौकरी लगाने के लिए तो बताना.
आरोपी के झांसे में आकर शैल वर्मा ने अपने परिवार के सदस्य पुष्पेन्द्र वर्मा, मुरली वर्मा, महेश वर्मा, रोशन वर्मा एवं प्रदीप वर्मा से प्रति व्यक्ति सवा 4 लाख रुपए के हिसाब से सवा 21 लाख रुपए वसूल लिए.
परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद किसी का भी जब उसमें नहीं हुआ तो पीड़ित पक्ष ने पैसे वापस करने की मांग की जिस पर आरोपी उन्हें घुमाता रहा. जिसके बाद पीड़ित ने टिकरापारा थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद दोनों आरोपी दौलत राम वर्मा और हेमलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है.