रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की पाँचवी पदयात्रा की शुरुआत कल से हो रही है. आदिवासी इलाका रायगढ़ जिले के घरघोड़ा से बघेल ने अपनी पाँचवी पदयात्रा शुरू करेंगे. इस पदयात्रा में कल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी साथ चलेंगे. उनके साथ कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस की यह पदयात्रा रमन सरकार की जनविरोधी नीतियों भ्रष्टाचार, कमिशनखोरी, वादाखिलाफी को लेकर है. जन अधिकार पदयात्रा की शुरूआत 18 जनवरी 2018 गुरूवार को घरघोड़ा से सुबह 10.00 बजे प्रांरभ होगी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बताया कि घरघोड़ा से नंदेली, जन अधिकार पदयात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, पूर्व मंत्री मो. अकबर, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, धनेश पाटिला, शिशुपाल सोरी, चन्द्रशेखर शुक्ला, महेन्द्र चंद्राकर, सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जन अधिकार पदयात्रा 18 जनवरी 2018 गुरूवार को घरघोड़ा धरमजयगढ़ विधानसभा से सुबह 10 बजे निकलेगी जो नावापारा बस्ती, झरियापाली, लैलुंगा विधानसभा देवगढ़ में सभा के पश्चात मुढ़ीनार जरेकेला, बासनपाली में सभा तथा बासनपाली में रात्रि विश्राम करेंगे. 19 जनवरी 2018 शुक्रवार को बासनपाली से गोढ़ी, कसडोल, सलिहारी में सभा, राटरोट, भैंसगढ़ी में सभा एवं रात्रि विश्राम करेंगे. 20 जनवरी 2018 शनिवार को भैंसगढ़ी से बड़गांव, दनौट, बरलिया, रायगढ़ विधानसभा रेगड़ा में सभा के बाद लामीदरहा, आमापाल, गोवर्धनपुर, बोइरदादर में सभा एवं रात्रि विश्राम करेंगे. 21 जनवरी 2018 रविवार को बोइरदादर से रायगढ़ नगर, खरसिया विधानसभा कोसमनारा, धनांगर में सभा एवं रात्रि विश्राम करेगे। 22 जनवरी 2018 सोमवार को धनांगर से कुसमुरा, कोतरा में सभा, कुरमापाली, तारापुर, बोकरामुड़ा, नंदेली में आमसभा होगी.