रायपुर- आदिवासी कांग्रेस ने बुधवार को सर्किट हाउस में सम्मान समारोह आयोजित किया. समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री शिव डहरिया, कवासी लखमा सहित तमाम नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान किया गया. समारोह में आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत मौजूद रहे.
उन्होंने कार्यक्रम को लेकर कहा कि बहुत संघर्ष के बाद इस मुकाम पर सभी पहुंचे, इसलिए मैंने सोचा कि कल विधानसभा का सत्र भी खत्म हो जाएगा. सब अपने अपने क्षेत्र चले जायेंगे. तो इसके माध्यम से सबसे मिलना जुलना हो जाएगा. इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
मंत्रिमण्डल पर जगह मिलने के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात अभी मन में नहीं चल रही है. अभी हम सब विधायकों का सम्मान कर रहे हैं.