रायपुर- आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के आरोप पर पूर्व नौकरशाह और बीजेपी नेता ओमप्रकाश चौधरी करारा जवाब दिया है. चौधरी ने आप नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अनर्गल आरोपों से बाहर निकलकर मुझसे खुले मंच पर बहस करें. मैं बहस के लिए तैयार हूं.

दरअसल आप ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दंतेवाड़ा में बतौर कलेक्टर ओमप्रकाश चौधरी ने सरकारी जमीन की अदला बदली कर भ्रष्टाचार किया है. आप ने इस मामले को लेकर लोक आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है. आप के इन तमाम आरोपों पर सफाई देते हुए चौधरी ने कहा कि- मेरे नाम का दुरूपयोग कर आम आदमी पार्टी राजनीति की रोटी सेंकने की कोशिश कर रही है.

चौधरी ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी को पढ़े लिखे लोगों की पार्टी समझता था. लेकिन ऐसे मुद्दे पर जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश दिया है. उसे लेकर आरोप लगाना उचित नहीं है. ओपी ने कहा कि मैंने कलेक्टर रहते हुए ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. यह मामला न्यायालयीन परिधि में है. इस पर राजनीति की जा रही है.

ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी में साहस है, तो मैं उन्हें आदिवासियों के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हूं. मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं दंतेवाड़ा में हुए विकास पर आकर मुझसे बहस करें, पता चल जाएगा कि आप ने वहां जाकर क्या किया और मैंने क्या किया.