दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा-पत्र में दिल्ली को मुख्य रूप से केन्द्र बिंदु में रखा है. क्योंकि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए खास तौर आप ने यह घोषणा-पत्र तैयार किया है. इसमें कई वादें आप ने किए हैं लेकिन केजरीवाल ने मास्टर स्ट्रोक जो खेला उसमें बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया है. केजरीवाल ने यह माना है कि अन्य राज्यों की तरह दिल्ली के भीतर स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पा रही है. इसमें बाहर से आने वाले लोगों का कब्जा बढ़ते जा रहा है. लिहाजा आम आदमी पार्टी अब सरकारी नौकरियों में 85 फीसदी तक आरक्षण दिल्ली के मूलनिवासियों को देगी. इसके साथ केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमारा सबसे बड़ा एजेंडा मोदी-शाह की जोड़ी को केंद्र में सरकार बनाने से रोकना है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के वादे पर जोर दिया.
आम आदमी पार्टी जो घोषणा-पत्र जारी किया उसमें इन 10 प्रमूख वादों का जिक्र
- अगर दिल्ली में AAP के सातों सांसद आते हैं तो हम कुछ भी करके दिल्ली को पूर्ण राज्य बनवा कर रहेंगे
- दिल्ली पूर्णराज्य बनेगी तो यहां के 85% बच्चों को कॉलेजों में एडमिशन मिल पाएगा
- दिल्ली सरकार की 85 फीसदी नौकरियां दिल्ली के वोटरों को मिलेंगी
- दिल्ली पूर्णराज्य बनेगी, तो पुलिस जनता के प्रति जवाबदेह होगी, जिससे महिलाएं सुरक्षित होंगी
- दिल्ली पूर्णराज्य बनेगी तो सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर पाएंगे
- दिल्ली पूर्णराज्य बनेगी तो MCD सरकार के अंदर आएगी फिर दिल्ली और भी साफ बनेगी
- 2019 का चुनाव, भारत के जनतंत्र को बचाने का चुनाव है, देश के संविधान को बचाने का चुनाव है
- कांग्रेस और बीजेपी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के वादे पर धोखा दिया है
- भारत अगर धर्म और जाति के नाम पर बंट गया तो भारत नहीं बचेगा.
- अगर भारत बचेगा तो पार्टियां बचेंगी, भारत बचेगा तो ये मेनिफेस्टो बचेगा