रामकुमार, अंबिकापुर- संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आज आयकर विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. आयकर विभाग की अलग-अलग टीम ने सात व्यावसायिक ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि आयकर अधिकारियों ने मीडिया को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. टीम अभी बंद कमरे में दस्तावेजों को खंगाल रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने जिन सात व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की है, उसमें नवापारा स्थित चंचल हार्डवेयर, रायगढ़ रोड स्थित संजय रेडीमेड, कृष्णा ज्वेलर्स, श्रीराम ट्रेडर्स, श्रीराम ज्वेलर्स समेत सात स्थान शामिल हैं. कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर की टीम ने कार्रवाई की है.
वित्तीय वर्ष की समाप्ति का दिन करीब आने के साथ आयकर विभाग की सक्रियता बढ़ गई है. बता दें कि पिछले दिनों जगदलपुर की कई सराफा दुकानें और मुंगेली में कपड़ा व्यापारी सहित अन्य व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में दबिश दी थी. इसके अलावा कोरबा, दुर्ग समेत कई शहरों में दबिश दी थी. विभाग ने छापे में कई गड़बड़ियां उजागर की थी.