रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर ट्विटर तीर छोड़े हैं. एक के बाद एक बघेल अब तक 7 ट्विट को कर चुके हैं. पीसीसी अध्यक्ष ने आरएसएस प्रमुख से 5 सवाल किए है.
भागवत से भूपेश बघेल ने ये 5 सवाल पूछे हैं-
प्रमुख मोहन भगवत से पहला सवाल– राज्य में सैकड़ों गायों की नृशंस हत्या कर दी गयी. गौ सेवा के लिए मिलने वाली सरकारी अनुदान की राशि भी भाजपा सरकार की कमीशनखोरी की भेंट चढ़ चुका है. क्या संघ प्रमुख गौ हत्या पर कुछ बोलेंगे? क्या गौ सेवा के नाम पर मची लूट पर कुछ बोलेंगे??
प्रमुख मोहन भगवत से दूसरा सवाल– @drramansingh जी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष से खुद शराब बेचना शुरू किया है. ऐसे में जानने की इच्छा होती है कि शराब पर संघ की क्या नीति है? क्या शराब बेचना भारतीय संस्कृति के खिलाफ नहीं है??
प्रमुख मोहन भगवत से तीसरा सवाल – प्रदेश में 27 हजार महिलाएं और युवतियां गायब हैं. वैसे संघ के ढांचे में महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं है. तो क्या इसलिए संघ पोषित @BJP4CGState सरकार में महिलायें असुरक्षित हैं? महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आपके क्या विचार हैं?