मुंबई । इस वक्त बॉलीवुड के गलियारों में तनुश्री के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोप चर्चा में हैं. कई फिल्मी हस्तियां तनुश्री के सपोर्ट में आए आईं हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इन आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है. मेनका गांधी ने तो हॉलीवुड की तर्ज पर मी टू कैंपेन चलाने की बात कह दी. तो वहीं फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री के आरोपो से इंकार करते हुए कहा कि ये आरोप पब्लिसिटी पाने और निजी दुश्मनी की मंशा से लगाए गए हैं. अग्निहोत्री के वकील निधीश मेहरोत्रा ने कहा कि टीम ने मानहानि के आरोप में दत्ता पर मुकदमा किया है. उन्होंने कहा, ‘‘तनुश्री दत्ता द्वारा मेरे मुवक्किल विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ लगाए गए दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप पूरी तरह झूठे, महत्वहीन और अफसोसजनक हैं. ये आरोप जानबूझकर लगाए गए हैं और पब्लिसिटी हासिल करने तथा दुर्भावनापूर्ण मंशा के साथ मेरे मुवक्किल के खिलाफ निजी दुश्मनी निकालने के इरादे से लगाए गए हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मुवक्किल के निर्देश पर हमने उनके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई शुरू करने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा है.’’ दत्ता ने भी एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर से दो कानूनी नोटिस मिले हैं. गौरतलब है कि हाल ही में एक टीवी साक्षात्कार में दत्ता ने आरोप लगाया कि पाटेकर ने उस समय उनके साथ दुर्व्यवहार किया था जब 10 साल पहले दोनों ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के लिए एक खास गीत की शूटिंग कर रहे थे.