Ashadha Purnima 2025: 10 जुलाई, यानी आज है आषाढ़ पूर्णिमा. इस विशेष तिथि पर धन वृद्धि और व्यापार में बरकत के लिए चांदी का सिक्का और चावल से जुड़ा एक प्राचीन उपाय बेहद प्रभावशाली माना गया है.
पूर्णिमा की रात की ऊर्जा सकारात्मकता और समृद्धि को आकर्षित करने का सबसे उत्तम समय होती है. ऐसे में श्रद्धा और विश्वास से किया गया यह छोटा सा उपाय बड़ा लाभ दे सकता है.
तंत्र शास्त्र के अनुसार, पूर्णिमा का दिन अत्यंत शुभ और ऊर्जावान माना जाता है. इस उपाय से न केवल ऊर्जा में वृद्धि होती है, बल्कि धन को स्थायित्व और संतुलन भी प्राप्त होता है.
Also Read This: गुरु पूर्णिमा पर गुरु से नहीं मिल पा रहे? घर बैठे ऐसे जताएं आभार

Ashadha Purnima 2025
क्या करना है? (Ashadha Purnima 2025)
आज रात चंद्र दर्शन के बाद एक चांदी का सिक्का लें. उसे साबूत चावल के साथ एक लाल कपड़े में बांधें और अपनी तिजोरी, गल्ले या व्यापार स्थल में श्रद्धापूर्वक रखें.
क्या होंगे लाभ? (Ashadha Purnima 2025)
- धन की बरकत बनी रहेगी
- ग्राहक और सौदे आकर्षित होंगे
- पैसों की अनावश्यक निकासी रुकेगी
- मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होगा
Also Read This: Guru Purnima 2025 : गुरु पूर्णिमा पर शुभ माना जाता है इन चीजों का दान, जरूर करें दान …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें