नई दिल्ली. इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स-8 विमान क्रैश होने से 157 लोगों की जान चली गई थी. इथियोपिया में हादसे के बाद अब दुनियाभर में बोइंग 737 के 117 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है. रूस ने भी परिवहन मंत्रालय को इस पर विचार करने को कहा है. भारत में भी डीजीसीए ने संकेत दिए है कि वह इस प्लेन के इस्तेमाल के बारे में नए सुरक्षा निर्देश जारी कर सकता है. भारत में जेट एयरवेज ने मैक्स कैटेगरी के बोइंग के 225 विमानों का ऑर्डर दिया था. इनमें से कुछ की डिलिवरी हो चुकी है. स्पाइसजेट ने भी 155 मैक्स-8 विमानों समेत 205 बोइंग प्लेन का ऑर्डर दिया है. स्पाइसजेट के पास अभी 13 मैक्स-8 विमान हैं. बोइंग 737 मॉडल के दुनियाभर में 10 हजार प्लेन इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

दरअसल इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 रविवार सुबह उड़ान भरने के बाद 8600 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और उसके बाद अचानक 441 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से नीचे आकर क्रैश हो गया. इसमें सवार चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई. यह विमान बोइंग 737 मैक्स-8 था. पांच महीने में यह दूसरा मौका है, जब बोइंग के इसी मॉडल का विमान क्रैश हुआ है. इससे पहले इंडोनेशियाई कंपनी लॉयन एयर का इसी मॉडल का नया विमान जकार्ता में अक्टूबर 2018 में क्रैश हुआ था. इसमें 189 लोगों की मौत हुई थी.

मैक्स-8 में 210 पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसकी ऊंचाई 12.3 मीटर, लंबाई 39.52 मीटर, विंग स्पैन 35.9 मीटर, रेंज 3550 नॉटिकल माइल्स है. इसमें लीप-1B इंजन लगा है. मैक्स 8 के बाद बोइंग इसी साल मैक्स 7 और 2020 में मैक्स 10 लॉन्च करने वाली है.

इन एयरलाइन्स ने मैक्स 8 का इस्तेमाल किया बंद 

  • इथियोपिया में प्लेन क्रैश के बाद बोइंग को 777 एक्स मॉडल की लॉन्चिंग रोकनी पड़ी है. यह मैक्स 8 से भी बड़ा विमान है जिसमें 425 यात्री बैठ सकते हैं. इसकी लॉन्चिंग बुधवार को होनी थी. पहले 777 एक्स की डिलिवरी 2020 में होनी थी.
  • इथियोपियन एयरलाइन्स ने कहा है कि बोइंग 737 मैक्स-8 का एक विमान क्रैश होने के बाद उसने इस मॉडल के चार अन्य विमानों का इस्तेमाल बंद कर दिया है.
  • चीनी कंपनियां बोइंग 737 मैक्स 8 की सबसे बड़ी कंज्यूमर हैं. देश में इस बोइंग 737 के 97 मॉडल का इस्तेमाल हो रहा है. ये विमान एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न और चाइना सदर्न के बेड़े का हिस्सा हैं. तीनों कंपनियों ने मैक्स 8 विमानों का इस्तेमाल फिलहाल रोक दिया है.
  • इंडोनिशिया की विमानन कंपनियों गरुड़ इंडोनेशिया को सरकार से बोइंग मैक्स-8 का अभी इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश मिले हैं. गरुड़ एक और लॉयन एयर 10 बोइंग मैक्स-8 का इस्तेमाल करती है.
  • कैरेबियाई कंपनी केयमैन एयरलाइन्स ने अस्थायी तौर पर बोइंग 737 मैक्स को ऑपरेशन्स से हटा लिया है.