रायपुर।  भारतीय समय के अनुसार आज रात 8.30 बजे सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 लांच होगा. सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी नोट लवर्स के लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. ग्लोबल लांच के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत के मार्केट पर उतारा जाएगा. फ्लिपकार्ट पर नोट 9 की बिक्री की जानी है. गौरतलब है कि लांच के पहले ही इसे फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया था.

 

ये हैं फीचर्स-

जानकारी के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 हो सकता है. स्मार्टफोन में इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 होगा, जो इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस 9 में आया था. कैमरा की बात करें तो सैमसंग का यह फैबलेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के चिपसेट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 एक्सीनॉस 9820 चिपसेट और अमेरिका में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम आने की उम्मीद है. बैटरी क्षमता 4000 एमएएच है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आएगा. एस पेन को कैमरे के लिए एक रिमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

कीमत-

इंडोनेशिया से सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 64,000 रुपये होगी. वहीं इसके सबसे महंगे मॉडल में 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. जिसकी रूस में कीमत लगभग 82,800 रुपये होगी. ग्राहकों के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को ब्लैक, ब्लू और कॉपर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

मुख्य स्पेसिफिकेशन-

डिस्प्ले- 6.40 इंच           रिजॉल्यूशन- 1440 x 2960              प्रोसेसर- 1.8 गीगाहर्टज़ ऑक्टाकोर            ओएस- एंड्रायड 8.1

रैम- 6 जीबी                    बैटरी क्षमता- 4000 एमएएच             फ्रंट कैमरा- 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस