शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर से एक इश्क में विलेन और अपराधी बनने का मामला सामने आया है. यहां इश्क में रोड़ा बन रही गर्लफ्रेंड की मां को सनकी आशिक ने दांत से काट कर लहूलुहान कर दिया है. इश्क की खातिर सनकी आशिक विलेन बन गया है. इतना ही नहीं सनकी आशिक ने कहा कि गाली-गलौज करते हुए बोला कि तू मेरी दोस्त से मुझे क्यों नहीं मिलने देती. महिला ने आजाद चौक थाने में आपराध दर्ज कराया है. रायपुर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक बजरंग नगर निवासी अंकित मिश्रा को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने और बात करने पर रोक टोक करने वाली गर्लफ्रेंड की मां से नाराज था. आरोपी अंकित कल रात झंडा चौक में रहने वाली 45 वर्षीय महिला के घर में घुसकर दांत से काट लहूलुहान कर दिया.
इतना ही नहीं आक्रोशित आरोपी अंकित मिश्रा ने बीच बचाव करने आई उसकी दोस्त पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पीड़िता महिला झंडा चौक में ही टिफिन सेंटर का काम करती है. उसकी बेटी से आरोपी अंकित मिश्रा की दोस्ती है. आरोपी अंकित आए दिन लड़की के घर के बाहर चक्कर मारता रहता था, जिससे आस-पास के लोगों से शिकायत भी महिला को मिली थी.
आरोपी अंकित महिला की बेटी से मिलता जुलता भी था, जिससे महिला को खासी आपत्ति थी. पीड़ित महिला ने कई बार अंकित को उसकी लड़की से मिलने जुलने और बात करने के लिए भी मना किया था. आरोपी अंकित कल रात महिला के घर का मुख्य दरवाजा धक्का देकर घुस गया.
इतना ही नहीं महिला के साथ गाली गलौज करने लगा. आरोपी लगातार कह रहा था, तू मेरी दोस्त से मुझे मिलने क्यों नहीं देती है. इतना कहते हुए अंकित मिश्रा ने महिला के साथ हाथ मुक्का से जमकर मारपीट की. भविष्य में जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने मारपीट करते हुए महिला के बाए हाथ में दांत से काट लहुलुहान कर दिया.
आजाद चौक थाना पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी अंकित मिश्रा कल रात महिला के घर मे घुसकर मारपीट कर हाथ मे दांत से काट दिया. अंकित मिश्रा बजरंग नगर का रहने वाला है. आजाद चौक इलाके का निगरानी बदमाश है. आरोपी के खिलाफ धारा 452, 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है, कई ठिकानों पर दबिश दी गई है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
https://youtu.be/nGHT2aKMy4E
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक