रोहित कश्यप,मुंगेली. चुनाव प्रशिक्षण में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले दो दर्जन से अधिक अधिकारी -कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वही इनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की तैयारी भी की जा रही है.

दरअसल मुंगेली जिले के दो सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव सम्पन्न होना है. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई थी. जिसमे मुंगेली विकासखंड के 23 व लोरमी विकासखंड के 2 अधिकारी कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए.

जिसके बाद कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने इन सभी को नोटिस जारी किया है. वहीं कलेक्टर ने आज भी स्पष्ट किया है कि इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.