राजनांदगांव। पुलिस और प्रशान की आंख में धूल झोंकने के लिए अपराधी क्या-क्या हथकंडा अपनाते हैं इसका नजारा मंगलवार को राजनांदगांव जिले में देखने को मिला. जहां नीली बत्ती लगी शराब तस्करों की एक लग्ज़री गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है. गाड़ी के भीतर से पुलिस ने 33 पेटी गोवा शराब जब्त की है. पुलिस के अनुसार आरोपी मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाने पहुंचे थे. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

 

प्रतिष्ठित अखबार ग्रुप के नाम पर है रजिस्टर्ड

पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई मुखबीरों की सूचना के आधार पर की है. मुखबीर की सूचना के बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जो इनोवा कार पकड़ा है उसका रजिस्ट्रेशन इंदौर के एक बड़े अखबार ग्रुप के नाम पर है. इस अखबार ग्रुप द्वारा प्रदेश में भी अखबार चलाया जा रहा है. राजधानी रायपुर में इस ग्रुप का प्रिंटिंग प्रेस भी मौजूद है.